में लाया हु आप के लिए से सम्बंधित जानकारी कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर download कर सकते है बिना किसी रिस्क के. इन वेबसाइट पर आपको हर तरह के सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे. वेसे आपको फ्री सॉफ्टवेयर इस्तेमाल नहीं करने चाहिए लेकिन इस साईट पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर सेफ है
1 = Filehippo
फाइलहिप्पो Free Software Download For Windows 10, Free Software Download For PC Windows 7 जैसे सभी विंडोज के लिए यह आपको सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवाता है जिन्हे आप बिना लॉगिन किये डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही फाइल हिप्पो अपने खुद के सॉफ्टवेयर जैसे फाइल हिप्पो अपडेट चेकर द्वारा आपके कंप्यूटर में पहले से मौजूद फाइल हिप्पों द्वारा डाउनलोड किये गए सॉफ्टवेयर्स को स्कैन कर उनके अपडेट वर्जन भी उपलब्ध करवाता है।
Website: filehippo.com
2 = Sourceforge
यदि आपके पास सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी नहीं है जैसे किस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना अधिक बेहतर है, अच्छे सॉफ्टवेयर में क्या विशेषताएँ होना चाहिए आदि। तथा इसके ठीक विपरीत यदि आप सॉफ्टवेयर की दुनिया के विशेषज्ञ है तब भी Sourceforge आपके लिए एक बेहतरीन मंच है, क्योंकि यह हर एक सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है जो की आपको किसी भी चीज को आसानी से समझने में मदद करती है।
Website: sourceforge.net
3 = Brothersoft
यह 2002 में लॉन्च किया गया सबसे ज्यादा विजिट किया जाने वाला मंच है। यह लगभग 2,00,000 से ज्यादा सॉफ्टवर्स, ब्राउजर्स, मोबाइल ऍप्लिकेशन्स तथा वीडियो गेम्स उपलब्ध करवाता है। अगर आप किसी भी छोटे या बड़े सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक प्राप्त करना चाहते है तो Brothersoft एक बेहतरीन विकल्प है। इसके द्वारा डाउनलोड किये गए सॉफ्टवेयर्स Window, Mac, Android तथा iOS में ऑपरेट किये जा सकते है।
Website: www.brothersoft.com
Post a Comment