4 अनोखी वेबसाइट जो आपको चौंका देगी - 4 Amazing Websites in Hindi

 आज कल हर वेक्ति इंटर नेट ब्राउजिंग करता है । इंसान को आज कल जिस जीज की जानकारी निकालना रहता के ही हैं उस चीज के बरेने इंटर नेट पर सर्च करता हे ।और 10 से 5 मिनिट में उस चीज की जानकारी निकाल लेता है । तो इंटर नेट पर कई ऐसी वेब साइट्स ही जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । उन में से में आप को 5 वेब साइट्स बता रहा हु । इन 4 वेब साइट्स का नाम हमने दिया ही  4 अनोखी वेब साइट्स 

जिसने से पहली हे

 1। =     रेडियो गार्डन Visit 

      इस वेबसाइट के जरिए दुनियाभर के सभी लाइव रेडियो को सुना जा सकता है। इसमें आप अपनी लोकेशन को सेट कर एफएम सुन सकते हैं। यहां आपको एक ग्लोब दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आप लोकेशन सेट कर पाएंगे। जहां की भी लोकेशन आप सेट करेंगे वहां के सभी एफएम चैनल की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर होगी। आप यहां से लाइव रेडियो सुन पाएंगे।

2 = फेसेस ऑफ फेसबुक Visit

इस वेबसाइट में जितने लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं उनके चेहरे दिखाई देंगे। साथ ही उनकी प्रोफाइल का लिंक भी उस चेहरे पर दिया होगा। इसमें स्क्रीन पर करोड़ों डॉट्स दिए होंगे। आप जहां भी क्लिक करेंगे वो जगह जूम हो जाएगी और फेसबुक यूजर्स के चेहरे और प्रोफाइल आपको दिखाई देने लगेंगे।


 3 =। इंटरनेट मैप Visit

इसके जरिए किसी भी वेबसाबइट की रैकिंग देखी जा सकती है। एक ही पेज पर हर वेबसाइट रैंकिंग के हिसाब से दिखाई देगी। वहीं, वेबसाइट के Url गोल आकार में देखे जा सकेंगे। इनसे वेबसाइट की लोकप्रियता का भी पता चलता है। जिस भी वेबसाइट की आप जानकारी चाहते हैं उसे सर्च बार में सेलेक्ट कर हासिल कर सकते हैं।

    

     4 = फ्लाइट राडार Visit

इस वेबसाइट के द्वारा यूजर्स दुनियाभर की सभी फ्लाइट्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसमें फ्लाइट का आइकन दिया गया होगा। इस पर क्लिक करते ही आपको फ्लाइट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपकी स्क्रीन पर मैप बना होगा और उसमें सभी फ्लाइट्स दी गई होंगी। ये फ्लाइट्स आपको चलती हुई भी दिखाई देंगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post